Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। शहर में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन ने रविवार को पक्की बाजार से गोलघर कचहरी चौराहे तक बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। लगभग 300 मीटर के दायरे में कार्रवाई की जाएगी। इसमें 30 से 40 मकान प्रभावित होंगे। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।  

संदहा चौराहे से कचहरी गोलघर चौराहे तक यह कार्रवाई चल रही है। स्थानीय लोगों को पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिन लोगों ने स्वतः अतिक्रमण नहीं हटवाया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। 

प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं कि कार्रवाई व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से हो। अधिकारियों ने बताया कि यह चौड़ीकरण अभियान शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है।

इस खबर को शेयर करें: