Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश और एडीएम शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने अवैध खनन पर कार्यवाही शुरू की है।
इसी क्रम में खान अधिकारी जितेंद्र सिंह, ARTO और थानाध्यक्ष कोतवाली देहात के साथ बरकछा कलां हाईवे पर छापेमारी की गई। जहां एक ओवर लोड हाइवा और जेसीबी पकड़ा गया। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने चेतावनी दी कि बिना खनन प्रपत्र के अवैध खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।

इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा जो बिना खनन प्रपत्र के अवैध खनन कर परिवहन कर रहे हैं।

इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन से क्षेत्र की पर्यावरण और सड़कें खराब हो रही थीं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें: