चंदौली जिला पंचायत राज अधिकारी के दिशा निर्देशन में एडीआरपीओ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सेवढ़ी गांव में कराये गये विकास कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया ।
सर्वप्रथम पंचायत भवन में आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की नकल,राजस्व विभाग की खतौनी,मृत्यु प्रमाणपत्र,आयुष्मान कार्ड,पीएम विश्वकर्मा योजना,ई श्रम कार्ड,इंटरनेट कम्प्यूटर प्रिंटर डिजिटल लाइब्रेरी ,जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए
जल निगम टकी,आईसीसी सेंटर कूड़ा घर,कूड़ा गाड़ी,क्षत्रीय सम्राट महाराजा सुहेलदेव वैश्य अमृत सरोवर,पौधरोपड,गांव में आरसीसी व इंटर लॉकिंग,राजकीय पशु चिकित्सालय,विवाह मंडप,साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया ।
कार्यो को देख ग्राम प्रधान कि सराहना करते लाइब्रेरी के मीटिंग हाल में बैठकर विकास कार्यो का चर्चा किया । इस दौरान एडीपीआरो राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गांव में विकास को लेकर प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है
इसकी मानिटरिंग कर उच्चाधिकारीयों को प्रेषित किया जा रहा है । इस दौरान ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,सहायक पंचायत अधिकारी अशोक दीक्षित,ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार,दीना नाथ यादव,सोनाली मिश्रा,जुगनू सिंह,अनिता देवी,खारा देवी,राजेन्द्र,नवीन,प्रभाकर,आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोटे अलीम हाशमी