मीरजापुर 27 दिसम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत डी0एल0सी0सी0 जिला स्तरीय इन्र्कोसमेन्ट स्क्वायड टीम धारा 5 तथा 7 जिला स्तरीय इन्र्कोसमेन्ट स्क्वायड टीम, जनपद स्तर पर प्राधिकृत अधिकारियों की समिति एफ0सी0टी0सी0 सदस्यो की बैठक आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने विन्ध्याचल मन्दिर परिसर में कड़ाई से कोटपा अधिनियम का पालन कराया जाये एवं जिले में कोटपा अधिनियमों का कड़ाई से पालन किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर के द्वारा डी0एल0सी0सी0, जिला स्तरीय इन्फोंसमेन्ट स्क्वायड टीम धारा 5 तथा 7, जिला स्तरीय इन्फ्रेंसमेन्ट स्क्वायड टीम, जनपद स्तर पर प्राधिकृत अधिकारियों की समिति एफ0सी0टी0सी0 सदस्यों को उनके कार्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये एवं कोटपा अधिनियम को पालन कराने हेतु अपेक्षा की गई। डा0 मुकेश प्रसाद, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा धारा 5 व 7 के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुये एवं विद्यालय के आस-पास तम्बाकू के दुकानो को 100 गज के अन्दर आने वाले सभी तम्बाकू के दूकानों को स्क्वायड के सहयोग से दूरी करने हेतु जानकारी दिये। जिला सलाहकार, डा0 राजेश कुमार द्वारा बैठक में सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम एंव तम्बाकू मुक्त कार्यालय के विषय में विस्तृत जानकारी दिये। जिससे लोग अपने आस-पास तम्बाकू से ग्रसित लोगो को इसका सेवन न करने की सलाह दे तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव से बच सके, तथा तम्बाकू से ग्रसित व्यक्तियों को मण्डलीय जिला चिकित्सालय के कक्ष सं0-205 में तम्बाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति को आने के सुझाव दिये। जिला सलाहकार, डा0 राजेश कुमार, माण्डवी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विपिन कुमार गुप्ता, डाटा आपरेटर ने बैठक को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन में डी0एल0सी0सी0, जिला स्तरीय इन्फ्रेंसमेन्ट स्क्वायड टीम धारा 5 तथा 7, जिला स्तरीय इन्र्कोसमेन्ट स्क्वायड टीम, जनपद स्तर पर प्राधिकृत अधिकारियों की समिति एफ0सी0टी0सी0 सदस्यों का सफल बनाने में सम्पूर्ण योगदान रहा। बैठक में जिला सलाहकार जिला तम्बांकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा0 राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।