Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को तहसील सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार यादव और महामंत्री रामराज सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह सांसद व विशिष्ठ अतिथि प्रभुनारायण सिंह यादव बारी बारी से पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। इस मौके पर अतिथियों ने अधिवक्ता हित में सदैव सहयोग का भरोशा दिया।


शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विरेन्द्र सिंह सांसद चंदौली ने कहा कि अधिवक्ता सदैव जनहित की लड़ाई लड़ता है। अधिवक्ता हित में सदैव कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे। सांसद ने सकलडीहा बार में शुद्ध पानी के लिये आरो प्लांट लगवाने व मुंसफी का आदेश होने पर भवन बनवाने का भरोशा दिया।

वही विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा गरीबों को न्याय दिलाने का काम करते है। न्याय की लड़ाई में अधिवक्ताओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है। वही एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि ब्रेंच और बार के सामंजस से ही न्याय सुलभ होगा । इसके पूर्व अतिथियों ने बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार यादव महामंत्री रामराज सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाया।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह,नितिन तिवारी,पंकज सिंह यादव,बुद्धिराम,जनार्दन मिश्र,प्रभुनारायण सिंह,रमाकांत पांडेय,संजय

श्रीवास्तव,नरेन्द्र यादव,अभय मौर्या,जगदीश सिंह,विपिन त्रिपाठी, अखिलेश यादव,प्रभुनाथ पाठक,अजय रंजन सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: