Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा तहसील प्रांगण में मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थित अधिवक्ताओं को अबीर, गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई। वहीं उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा होली के उपलक्ष में फगुआ गीत तथा विभिन्न गीतों के माध्यम से महफिल को सजाया गया। बताते चले की शुक्रवार को देशभर में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां इसी दिन जुम्मे की नमाज होने के कारण प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई थी। इसके पश्चात शनिवार को अवकाश और रविवार को भी अवकाश होने के कारण मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रांगण में उपस्थित होकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देने का कार्य किया गया। इसी क्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा ढोलक मंजीरा लेकर महफिल को सजाने का कार्य किया गया। जिसमें फगुआ गीत के साथ विभिन्न प्रकार की गीत गाते हुए हंसी-ठहाके लगाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, तहसीलदार अजीत कुमार, दिनेश शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद एवं डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष कुबेरनाथ सिंह, शिवकुमार सिंह, गोविंद सिंह ,जगदीश सिंह ,संजय श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह, मनोज पांडेय,संतोष सिंह,पिंटू सिंह, सुभाष सिंह, रिंकू सिंह,दुर्गेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्रा एवं सरकारी अधिवक्ता अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हशमी

इस खबर को शेयर करें: