![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711263412-whatsapp_image_2024-03-23_at_8.12.43_pm.jpg)
सकलडीहा,चंदौली। परिषदीय विद्यालयों से लेकर तहसील परिसर ब्लॉक प्रांगण तक होली की हुंणदंग देखने को प्राप्त हुई सकलडीहा तहसील प्रांगण में शनिवार को अधिवक्ताओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी गई।
इसी के साथ पुरा तहसील प्रांगण होली की हुड़दंग और ठहाको से गुंजमान रहा। जहां अधिवक्तागण हाथों में अबीर गुलाल लिए हुए एक दूसरे को जमकर रंग में रंगने का कार्य कर रहे थे।
वही लोग दुकानों से तरह-तरह की मिठाइयां मंगा कर एक दूसरे को खिलाकर मुंह मीठा करा रहे थे तथा होली का त्यौहार सकुशल संपन्न होने की बधाई भी दे रहे थे।
इसी के साथ ब्लॉक परिसर में उपस्थिति अधिकारियों द्वारा भी लोगों को होली की अग्रिम बधाई दी जा रही थी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी गई तथा लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
वहीं क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में भी बच्चों शिक्षकों द्वारा होली का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था। जहां परिषदीय विद्यालयों के बच्चे गुलाल और रंग लिए हुए बच्चों को दौड़-दौड़ कर रंगने के कार्य में व्यस्त थे।
वही बच्चों के साथ शिक्षक गण भी उपस्थित लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो रहे थे। ऐसे मनोरम दृश्य को देखकर लग रहा था
मानो होली का त्योहार आज ही हो जिसमें लोग सारे भेदभाव भूलाकर एक दूसरे को अपने रंग में रंगने का कार्य कर रहे हो। वहीं मुख्य रूप से एडवोकेट मनोज कुमार, एडवोकेट अजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र पाठक, सुरेंद्रकांत मिश्रा के साथ अन्य अधिवक्तागढ़ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी