Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली। सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओ ने सोमवार को एसडीएम सकलडीहा व तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहाँ अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर विभिन्न कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल स्थानांतरण की मांग की। जानकारी के अनुसार तहसील सकलडीहा के बार एसोसिएशन के

अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार में
लिप्त होने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर
में जमकर नारेबाजी की। वही अधिवक्ता सुरेंद्र
कांत मिश्रा ने कहा कि एसडीएम द्वारा दूसरे कोर्ट
की पत्रावलियों को अपने कोर्ट में मंगाकर खुले
तौर पर लाखों रुपया घूस लेकर एक तरफा
कार्यवाही किया जा रहा है।

वही अपनी बात रखते हुए बार एसोशिएसन महामंत्री उमाकांत ने तहसील प्रशासन पर विभिन्न कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते।हुये कहा कि एक तरफ जहां किसान अंश
निर्धारण जैसी मूल समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं
दूसरी तरफ तहसील प्रशासन के मिली भगत से
खुलेआम भ्रष्टाचार का बोल-बाला देखने को मिल
रहा है।

अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से
एसडीएम एवं तहसीलदार पर कार्यवाही करते हुए
स्थानांतरण की मांग की। वही मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम संग तहसीलदार ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संग बैठक की।

बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर
एसडीएम को अवगत कराया। जिस पर एसडीएम
अनुपम मिश्रा ने विभिन्न समस्याओं के त्वरित
निस्तारण को लेकर तहसीलदार सहित अन्य
कर्मचारियों को निर्देशित किया।

कहा कि किसी भी कीमत पर तहसील में कार्यों में लापरवाही
क्षम्य नहीं होगी। एसडीम के आश्वासन के बाद अधिवक्ता संतुष्ट नजर आए।

इस बाबत एसडीम अनुपम मिश्रा ने कहा कि विभिन्न शिकायतों को लेकर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के संग बैठक की गई।

जिसमें शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


          

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: