
पिंडरा- अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन को लेकर पिंडरा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम पिंडरा को ज्ञापन सौंपा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल और महामंत्री सुधीर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कार्यालय पहुंचा और संशोधन बिल के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने कहा कि यह संशोधन अधिवक्ताओं के हितों के विपरीत है और इससे उनकी स्वतंत्रता प्रभावित होगी। उन्होंने इस बिल को वापस लेने की मांग की।
इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और उन्होंने एकजुट होकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।