पत्नी बोली- विरोध करने पीटा...घर से निकाला; धमकी दी- प्रेमिका को पत्नी बनाऊंगा, तुम्हें मार डालूंगा
झांसीः सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और महिला जूनियर इंजीनियर (JE) की लव स्टोरी सामने आई है। AE शादीशुदा है, जबकि JE की अभी शादी नहीं हुई है। दोनों के बीच 3 साल से चल अफेयर चल रहा था।
1 साल पहले अफेयर का AE की पत्नी को चला। उसने विरोध किया तो AE ने उसके साथ मारपीट की। फिर उसे घर से निकाल दिया। तब से पत्नी मायके रह रही थी। पत्नी का कहना है कि मुझे लगा था कि पति सुधर जाएगा।
मगर पता हाल में कि उसकी पोस्टिंग सिद्धार्थनगर में है। मगर वो गर्लफ्रेंड के साथ झांसी में रह रहा था। इसके बाद मैंने प्रेमिका के घर पुलिस के साथ छापा मारा। मगर पति वहां नहीं मिला। लेकिन उसने मुझे फोन पर धमकाया।
कहा कि अब प्रेमिका को ही पत्नी बनाकर रखूंगा। तुम्हारी जरूरत नहीं है। मैं तुम्हें मार डालूंगा। पत्नी ने 26 फरवरी को पति और उसकी प्रेमिका पर महिला थाना में केस दर्ज कराया है।