![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719486405-whatsapp_image_2024-06-27_at_11.43.02_am.jpg)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अमरेंद्र त्रिपाठी ने अपनी पत्नी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।
उनका कहना है कि पत्नी ने उनके साथ वैवाहिक धोखाधड़ी, प्राणघातक हमला, शारीरिक और मानसिक क्रूरता दिखाने के साथ फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश की।
सबसे हैरत की बात तो यह कि प्रोफेसर को शादी के 14 साल बाद पता चला कि उनकी पत्नी हिन्दू नहीं, मुस्लिम है।
प्रोफेसर का कहना है कि पत्नी ने चुपके से धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसके दस्तावेज उन्हें मिल गए हैं।
उसने अपना नाम प्रतिभा तिवारी से मेहनाम हसन कर लिया था। उनका कहना है
कि इस संबंध में 23 अप्रैल 2007 को उसने महाराष्ट्र न्यायालय में हलफनामा दिया था। ऐसा स्टैंप पेपर पर मौजूद है।