Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 बरेलीः तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच ज्योति के पति ने अपनी पत्नी के लव स्टोरी एक निजी चैनल से बताई। दरअसल प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा क्षेत्र में रहने वाले आलोक कुमार मौर्य का 2009 में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी।

उसके बाद उनका विवाह साल 2010 में वाराणसी की चिरईगांव की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चला। पीड़ित पति के मुताबिक बाद में पत्नी ने पति से आगे पढ़ाई करने की बात कही जिसके बाद आलोक ने अपनी पत्नी को लेकर प्रयागराज आ गए और यहां पर उसने सिविल की तैयारी के लिए कोचिंग करवाई। 2016 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2015 में ज्योति मालिका 16वें 
नंबर पर एसडीएम पद पर चयन हुआ। ज्योति मौर्या की तैनाती प्रयागराज जिले में रह चुकी है। लेकिन मौजूदा समय में वह बरेली जिले में चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि इससे पहले ज्योति मौर्या की तैनाती कौशांबी, प्रतापगढ़ जौनपुर और लखनऊ जिले में भी रही है।

पति आलोक ने पत्नी पर लगाए ये आरोप_

पति आलोक मौर्य ने यह आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से अवैध संबंध है। पति ने पत्नी के सरकारी आवास पर उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया था। जिसके बाद से ही उनकी पत्नी और उसका प्रेमी मेरे जान के दुश्मन बने हुए हैं। आरोप है कि उसके बाद से मेरी पत्नी मुझे तलाक की धमकी देने लगी है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसके बाद मौर्य समेत चार लोगों के 7 मई 2023 को धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया है।

सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में आलोक ने पत्नी को देखा फिर बिगड़ी बात_

ज्योति के पति ने बताया कि पत्नी पर पति को शक हुआ तो उसने उसका फोन चेक किया। फेसबुक में अश्लील पोस्ट देखकर मेरा माथा सनक गया। इस बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। पति ने बताया कि मनीष दुबे के साथ सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में मैंने देख लिया था। उसके बाद से ही हम दोनों में विवाद बढ़ता चला गया।

हर महीने 6 लाख रुपए अवैध वसूली का आरोप___

ज्योति मौर्य के पति ने 100 पेज की एक डायरी निजी चैनल को दिया है।
जिसमें दावा किया है कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली मिलने वाले
रुपयों का लेखा-जोखा लिखती है। डायरी में दर्ज हिसाब किताब में ज्योति ने हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। फिलहाल ज्योति के पति के दावे में कितनी सच्चाई है। यह तो जांच के बाद ही क्लियर होगा। आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत पर DG होमगार्ड बीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच शौप दी है।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: