वाराणसीः चितईपुर वाराणसी के कंचनपुर चितईपुर स्थित कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है बल्कि देश के भीतर भी गरीब वंचित किसान महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है।कश्यप ने मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में मूलभूत अंतर अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी नहीं होने के आरोप को भी खारिज कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास वाली सरकार है और पीएम मोदी फिर से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से जिस जिस पार्टियों से उम्मीदवार बनाए गए हैं उनकी जमानत जप्त होने जा रही है।