Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः बबेरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिला में अवधेश यादव के यहां चल रहे श्रीमद् भागवत कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिस पर विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव व अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवराज यादव ने शिरकत किया साथ ही विधायक बबेरू व यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए श्रीमद् भागवत को हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ बताया जिसको सभी धर्म समुदायों ने स्वीकार किया.

श्रीकृष्ण 16 कलाओं से युक्त थे साथ ही मानवतावादी नीतियों पर आधारित ग्रंथ को बहुपयोगी बताया यदुकुल शिरोमणि योगीराज भगवान श्रीकृष्ण हमेंशा पाखंड और आडंबर का विरोध करते रहे  व समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए संकल्प दिलाकर झूठ पाखंड और आडंबर से बचने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर हजारों भक्तों व क्षेत्रीय जनों का तांता लगा रहा भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भंडारे को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: