Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः  बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव में तीन की मौत के बाद गांव में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा हुआ है । परिजनों का रोकर बुरा हाल है । घर पर हालात देख हर कोई मर्माहत है । 
           

 जुड़ा गांव के रहने वाले रामकेश यादव विगत 6 दिन पूर्व दर्शन पूजन करने के लिए अपने पत्नी 45 वर्सीय कुसुम देवी,पुत्र 18 वर्सीय अमन यादव,पुत्री 20 वर्सीय आँचल,बनारस जैतपुरा के भांजा 25 वर्सीय मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव,किशुनपुरा निवासी 39 वर्सीय विकास पुत्र कपिलदेव यादव किशुनपुरा धानापुर थाना क्षेत्र को लेकर नासिक से शिरडी गये जहां दर्शन पूजन करने के बाद दो तीन मंदिरों में और गये । 5 अप्रैल को नासिक में ही रास्ते मे गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बाइक वाले को टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से ट्रक में जा भिड़ी । बाइक पर सवार दो लोगो की मौत तत्काल वही हो गयी । बोलेरो सवार चार लोगों रामकेश,पत्नी कुसुम,पुत्र अमन व भांजे मुकेश की दर्द नाक मौत हो गयी । पुत्री आँचल व भांजा किशुनपुरा के विकास जिंदगी मौत से जूझ रहे है ।

रविवार को बलुआ घाट पर तीनों शवो का अंतिम संस्कार हुआ । अंतिम संस्कार के दूसरे दिन भी गांव में मातम छाया हुआ है । दरवाजे पर जाने वाले हर किसी के आंखों से आंसू निकल रहे है । घर के आसपास दूसरे दिन भी लोगो के घरों में चूल्हे नही जले । पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने पहुचकर घर पर परिजनों को सांत्वना दिया । अन्य लोग भी पहुचकर सान्तवना दे रहे है ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: