चंदौलीः विकासखंण्ड शहाबगंज क्षेत्र के गांव सिहोरिया व बडगांवा से उमरा यात्रा पर गए यात्रियों के वापस घर आने पर लोगों रिश्तेदारों व परिजनों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। आप को बताते चलें कि बिकासखंण्ड शहाबगंज क्षेत्र के गांव सिहोरिया निवासी अब्दुल रजीक पत्नी जमीना बेगम बहालुद्दीन व बडगांवा निवासी अब्दुल क्यूम व हाफिज एजाज वीतते 18 सितंबर 2023 को दिल्ली होते हुए सऊदी अरब मक्का मदीना के लिए उमरा यात्रा पर मक्का मदीना पहुंचे थे।
आज घर वापसी हुई अब्दूल रजिक व जमीना बेगम ने कहा कि अल्लाह के घर जाकर घर, परिवार, पड़ोस अपने वतन व पूरी दुनिया के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। जायरीनों ने बताया हज वर्ष में केवल एक बार होता है, लेकिन उमरा के लिए पूरे वर्ष कभी भी जाया जा सकता है ।
वहीं उमरा कर जायरीन 14 दिन में लौट सकते हैं।हज यात्रियों के बापस घर आने पर हेसामुद्दीन शेख,अनीस खान, तहसीलदार शेख सैफ सूफियान, इसराज शेख़ टेसामुद्दीन शहांशाह शेख, हवलदार शेख़ निसार फिरोज आरिफ इमरान शाजिया शाहीन, कैशर नेहा गुलप्सा, आइसा खातून तमन्ना आदि लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
रिपोर्ट- मो. तसलीम