Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


शहाबगंज,चन्दौली। महामना के प्रख्यात चिकित्सा उपक्रम "अग्रवाल आई हॉस्पिटल" ने उत्तर भारत के एक प्रतिष्ठित आर. के. नेत्रालय के साथ कोलैबोरेशन किया है। इस साझेदारी के माध्यम से, विश्व के कई देशों में नेत्र सेवाओं की पहुँच मिलेगी।डॉ. आर. के. ओझा, महामना के मानस पुत्र, ने इस उत्तरदायित्वपूर्ण कदम की शुरुआत की।

 

उन्होंने गरीबी के निम्न स्तर पर रोजगार के लिए संघर्षरत लोगों के लिए मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन का निर्णय लिया। इस सेवा को अमीरों की सुविधाओं के साथ ही उपलब्ध कराने का उनका प्रयास समाज में बड़ा जनसमर्थन प्राप्त कर रहा है।इस कार्यक्रम में महामना सेवा ट्रस्ट के संस्थापक, संजय कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने साझेदारी के महत्व को जागरूक करते हुए समाज के लिए नेत्र सेवाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर उपस्थित पर रीता पांडेय ने कहा यह साझेदारी नेत्र सेवाओं की पहुँच को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे गरीब और असहाय लोगों को नेत्र संबंधी समस्याओं का मुफ्त इलाज प्राप्त हो सकेगा।

 

सेवा यज्ञ के अन्य प्रमुख सहयोगी  सुरेन्द्र द्विवेदी, रीता डॉ. मनोज पाण्डेय, डॉ. अजय मिश्रा, और शिक्षक राकेश सिंह, कन्हैयालाल गुप्ता, चंद्रशेखर साहनी, निर्मल कुमार, राजेश सिंह, दिलीप गुप्ता, सुमंत मौर्य, और अन्य नेता और सदस्यों ने भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना समर्थन और योगदान दिया।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: