![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718693254-whatsapp_image_2024-06-17_at_1.14.22_pm.jpg)
अयोध्या । सेना भर्ती रैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सेना के अधिकारियों के संग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की। भर्ती डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ग्राउंड पर होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि दो जुलाई तक भर्ती चलेगी।
अग्निवीर सेना भर्ती में अंबेडकरनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीरनगर, सिद्वार्थनगर, सुलतानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या व रायबरेली के युवक शामिल होंगे।
निदेशक भर्ती कार्यालय अमेठी कर्नल सुनील मोर के अनुसार 24 जून को सभी 13 जिलों के ट्रेडमैन की भर्ती, 25 जून को ऑफिस असिस्टेंट व टेक्निकल भर्ती, जनरल ड्यूटी के लिए 26 जून को अंबेडकरनगर,
बस्ती, महराजगंज, 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, 28 जून को सुलतानपुर व प्रयागराज, 29 जून काे प्रतापगढ़, अमेठी व 30 जून को अयोध्या व रायबरेली की भर्ती होगी।एक व दो जुलाई का दिन मेडिकल के लिए आरक्षित है।
रिपोर्ट धनेश्वर सहनी