आगरा में जगह-जगह श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त अक्षत वितरण के साथ आमंत्रण देने के लिए हज़ारों कार्यकर्ता घर-घर जा कर संपर्क कर रहे हैं.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1704467613-1252902256.jpeg)
गुरु का ताल गुरुद्वारा में बाबा प्रीतम सिंह जी को पूजित अक्षत विभाग संघचालक श्री राजन सिंह जी विभाग प्रचारक सिंह आनंद जी विभाग संपर्क प्रमुख श्री संजीव माहेश्वरी जी के द्वारा दिए गए बाबाजी ने सभी समाज को इस उत्सव को मानने का आग्रह किया.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1704467639-1226534476.jpeg)
इसी क्रम में पश्चिम महानगर के रूणकता पुष्पांजलि आशियाना वीर सावरकर नगर जयपुर हाउस पृथ्वी नाथ नगर शाहगंज गोकुलपुरा शास्त्रीपुरम आवास विकास सेक्टर 9 10 कलवारी सुचेता तथा अन्य स्थानों पर घर घर अक्षत वितरण महा सम्पूर्ण अभियान चला, अभियान में यात्रा में सभी समाज के लोगों ने स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा की यात्रा में बड़ी संख्या में संघ विचार परिवार के लोग रहे, अवधेश उपाध्याय भाग संघचालक कैलाश महानगर प्रचारक सचिन कुमार महानगर प्रचार प्रमुख विनीत शर्मा एवं बहुत बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1704467661-35478397.jpeg)