Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लघु और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)  के उपमहाप्रबंधक रितेश कुमार सिंह के बीच समझौता (एमओयू) हुआ, इससे लघु और  एमएसएमई  सेक्टर के उद्योगों को आसानी से वित्त पोषण  एवं विकास को मदद मिलेगा।

सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश सिंह ने कहा कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन पूर्वांचल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण एसोसिएशन है इसलिए अब सिडबी रामनगर

औद्योगिक एसोसिएशन के समस्त उधमियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराएगी और सब्सिडी भी तुरन्त मिलेगा, साथ मे एसोसिएशन के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय में सिडबी की तरफ से एक अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा,

जो प्रत्येक उद्यमी की समस्याओं को तत्काल समाधान करेगा, साथ मे सिडबी द्वारा रामनगर औधोगिक एसोसिएशन के कार्यालय में दस किलोवॉट का सोलर पैनल , लैपटॉप आदि उधमियों की सुविधा हेतु निशुल्क लगवाया जाएगा ।


सिडबी के माध्यम से उद्योगों में सोलर लगवाने पर मिलने वाले ऋण पर दो प्रतिशत ब्याज पर छूट भी मिलेगा, और इसके लिए 100 प्रतिशत लोन होगा जिसे मासिक बिल की बचत से ही अदा होगा।


बैठक में मुख्य रूप से सिडबी के प्रबंधक विनीश व अक्षय सहायक प्रबन्धक नूपुर और उधमियों की तरफ से विनम्र अग्रवाल, जितेन्द्र जैन,अजय राय,अमित गुप्ता, शरद अग्रसैन,धीरज विष्वकर्मा, मनोज तिवारी, शिव पूजन जायसवाल, भारत जोतवानी,


अरविंद सिंह, सुनील अग्रहरि, रवि कपूर,संजय लखवानी
सुरेश खंडेलवाल, विजय केशरी,राहुल शर्मा, संजय गुप्ता, आदर्श सिंह, अतुल मिश्रा, राजदीप थापर आदि उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट संतोष अग्रहरि


इस खबर को शेयर करें: