![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713859671-a8d39b46-c9a1-47a1-a598-541a7f42072f.jpg)
भोपालः राजधानी के महिला सेल में पदस्थ AIG (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) प्रतिभा त्रिपाठी की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे इंदौर से मेडिकल चेकअप कराकर भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास रास्ते में हार्ट अटैक आया, कार में मौजूद परिवार के सदस्य उनको लेकर सोनकच्छ के निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने मौत का कारण कॉर्डियक अरेस्ट बताया है। वे स्टेट पुलिस सर्विस 2008 बेच की थीं।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713859629-1220805496.jpg)
महिला सेल में थीं पोस्टिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, AIG प्रतिभा त्रिपाठी की पोस्टिंग महिला सेल में थीं। इंदौर में उनका मकान है और वहीं से अपने पति, बच्चों एवं कुछ अन्य सदस्यों के साथ कार से भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सोनकच्छ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद मिनटों बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की बात कही है।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713859664-830642624.jpg)
इधर, AIG प्रतिभा त्रिपाठी आकस्मिक निधन से पुलिस महकमे में शोक का वातावरण बना हुआ है। वह पिछले कई सालों से भोपाल में AIG के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थीं।