
दिल्लीः एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दी है. ये फैसला ईरान-इजराइल संघर्ष को देखते हुए किया गया है. एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने तेल अवीव से यात्रा के लिए बुकिंग की थी. एयर इंडिया ने कहा कि ग्राहक और क्रू मेंबर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।