वाराणसीः गोवा और खजुराहो की सीधी विमान सेवा बंद हो गई है। भुवनेश्वर के विमान का समय भी बदल गया है। शाम 7:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ान भर रही है। वहीं, खजुराहो की उड़ान बंद करके इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू हुई है।
रात 8.05 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से विमान इंदौर के लिए उड़ान भर रही है। चेन्नई के लिए भी रात 9.20 बजे इंडिगो की विमान सेवा है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक दबाव इस समय दिल्ली और मुंबई रूट पर है। होली त्योहार के बाद लौटने वाले ट्रेन में जगह न मिलने पर विमान का रुख कर रहे हैं। इस वजह से मुंबई और दिल्ली के विमान की सीटें 80 प्रतिशत तक फुल हैं।
एयरपोर्ट से रोजाना 30 उड़ानें हैं। इसमें सबसे अधिक दिल्ली की विमान सेवाएं हैं। मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, बंगलूरू, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, भुवनेश्वर, इंदौर, लखनऊ की उड़ानें भी हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह के लिए उड़ान हैं। उसमें भी औसतन 150 से अधिक ही यात्री उड़ान भर रहे हैं।
टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि गोवा की विमान सेवा बंद होने से यात्रियों को मुंबई और पुणे होकर जाना पड़ रहा है। गर्मी की छुट्टियां अब शुरू हो रही हैं, ऐसे में गोवा और खजुराहो की विमान सेवा बंद नहीं करनी चाहिए थी।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034671-1903393433.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034681-508720664.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034743-70691172.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034752-948721548.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034761-273101165.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034772-1943376641.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034781-2019692583.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034799-252141107.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712034818-65040350.jpg)