Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने हिंडन एयरपोर्ट से यूपी के चार शहरों लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी उड़ान सेवा जल्द शुरू कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हिंडन से लंदन तक उड़ान शुरू हो।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने यूपी सहित दूसरे राज्यों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने के प्रस्ताव दिए हैं। इस पर विचार किया जा रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हिंडन से अब तक 17 या 19 सीटर वाले विमान ही उड़ान भर रहे थे। इसका यात्रियों को लाभ नहीं मिल रहा था। अब यहां से 180 सीटर वाले विमान उड़ान भरेंगे।

उन्होंने कहा कि अन्य एयरपोर्ट की तरह हिंडन एयरपोर्ट पर भी काम होगा। यहां से कई बड़े शहरों के लिए जब उड़ान सेवा शुरू होंगी

तो दिल्ली के एयरपोर्ट का बोझ कम होगा। इससे पहले हिंडन एयरपोर्ट के साथ बाहरी हिस्से में भी काम करना होगा।

 

इस खबर को शेयर करें: