Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले। उन्होंने इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ईडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय शुक्रवार वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन से पहले बेनिया बाग पार्क में राज नारायण की प्रतिमा को माला अर्पण कर साइकिल से जुलूस निकालते हुए मलदहिया चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन भी करेंगे।

वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन है नामांकन से पहले अजय राय ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए।

अजय राय ने काशी विश्वनाथ में दर्शन के बाद साइकिल को माला पहनाई। ईडी गठबंधन के गांठ जोड़ का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि वह नामांकन स्थल पर भी साइकिल से पहुंचेंगे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर हमला बोला उन्होंने काशी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले हुए ड्रोन शो को लेकर के सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जनता जमीन का काम देखना चाहती है ऊपर आकाश में दिखाने की जरूरत नहीं है। कम जमीन पर दिखाएं आसमान में नहीं।

जनता रोजगार, काम चाहती है।
आज बनारस जाम की समस्या से जूझ रही है अजय राय ने कहा कि अच्छे काम के लिए जा रहे हैं।

इसलिए अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान के दर्शन किए।
आम लोगों की सवारी साइकिल से जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रोड शो करके गुलाब का फूल बरसाए हम साइकिल वाले हैं सड़क पर चलेंगे।
गुलाब गिरवाने का पैसा नहीं है जनता के बीच में चलेंगे साइकिल से। इनके रोड शो का जवाब देंगे साइकिल से।
बता दें कि अजय राय वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी 13 में को चुनाव के लिए नामांकन करने वाराणसी आएंगे। पीएम मोदी के नामांकन से पहले रोड शो की तैयारी की जा रही है।
इससे काशी में एक ड्रोन शो का आयोजन किया गया है। अब पीएम मोदी रोड शो को भव्य उत्सव की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 

 

इस खबर को शेयर करें: