बिजनौरः बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद शनिवार को बिजनौर की नगीना सीट में जनसभा करेंगे। यह उनकी यूपी में पहली रैली होगी। जनसभा के दौरान वो आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर को लेकर भी बयान दे सकते हैं। नगीना बसपा की सुरक्षित सीट है। पिछली बार नगीना से बसपा के गिरीशचंद्र ने चुनाव जीता था। इस बार अपने मौजूदा सासंद गिरीश चंद्र की जगह नए उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को बसपा ने मैदान में उतारा है। वहीं, बिजनौर सीट से चौधरी विजेंद्र सिंह मैदान में है। नगीना में आकाश सुरेंद्र पाल सिंह और चौधरी विजेंद्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे।