![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716204604-whatsapp_image_2024-05-20_at_4.35.36_pm.jpg)
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को डुमरियागंज, संतकबीरनगर एवं बस्ती में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिलेश यादव कुशीनगर में भीष्म शंकर तिवारी के लिए , संतकबीरनगर में लक्ष्मीकान्त के लिए व बस्ती में राम प्रसाद के समर्थन में सभा कर वोट मांगेंगे।