लखनऊः लोकसभा चुनाव ऐलान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को पीलीभीत में पहली चुनावी रैली की। उन्होंने भाजपा के गारंटी कैंपेन पर तंज कसा। कहा, ''इनकी गारंटी याद है आपको। इन्होंने कोरोना काल में थाली और ताली बजवाई। उसी तरह इनकी गारंटी नहीं, घंटी है। जो गारंटी देते फिर रहे हैं, उनकी सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो गया। युवा जानते होंगे कि परीक्षा क्यों रद्द हुई? एक-दो नहीं, 9 या 10 पेपर लीक हुए हैं।''
अखिलेश ने कहा, ''केंद्र सरकार को काले कानून वापस लेने पड़े। जो लोग दिल्ली नहीं जा पाए, उन्होंने पीलीभीत में रहकर भी काले कानून का विरोध किया था। लेकिन भाजपा ने उन लोगों को सम्मान दिया, जिन्होंने किसानों पर THAR चढ़ा दी थी। THAR चढ़ाने वालों को भाजपा ने टिकट दे दिया।''
अखिलेश पीलीभीत में सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार का प्रचार करने पहुंचे थे। यहां गंगवार का मुकाबला योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद से हैं। जिन्हें भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काटकर उतारा है।
इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा ने की वसूली
अखिलेश ने कहा, ''इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा ने हजारों करोड़ों रुपए की वसूली की। ED और CBI भेजकर पहले लोगों को डराया, फिर पैसा वसूला। जिन व्यापारियों से इन्होंने पैसा वसूला, अब वे भी मुनाफा कमाने में लगे हैं। इसलिए हर सामान महंगा है।''
भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पीलीभीत को मुंबई बनाने वाले बयान पर भी अखिलेश ने तंज कसा। कहा, ''यहां कोई नए आए हैं, जो कह रह थे कि अगर हमें पता होता कि यहां से चुनाव लड़ते तो इसे मुंबई बना देते। अरे भाई मैं तो यही कहूंगा कि पीलीभीत को मुंबई न बनाओ। बस मुंबई वाले कुछ काम करा दो, वही काफी है। बताओ क्या यहां की सभी सड़कें गड्ढा-मुक्त हो गईं। पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दो, फिर मुंबई बना देना।''
''ये इंडिया को INDI कह रहे
अखिलेश ने कहा, ''हमारे गठबंधन का नाम INDIA है। मोदीजी कहते हैं INDI गठबंधन। बताओ इन्हें इंडिया कहने में भी दिक्कत होती है। ये इंडिया से घबरा गए हैं। NDA को INDIA ही हराएगा। इस बार जो कहते हैं 400 पार, वो जाएंगे यूपी में हार। हर घर जाकर भाजपा के झूठे वादों के बारे में बताना। भाजपा के झूठ और लूट के बारे में बताना।
भाजपा ने 10 साल केवल झूठ बोला है। देश को लूटा है। इस बार हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने का मौका मिला है। ये भाजपा के लोग देश और यूपी को पीछे ले जा रहे हैं। हम पड़ोसी देशों से भी पीछे चले गए। दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज भारत पर है, इसलिए भाजपा को हटाना पड़ेगा।''
अखिलेश के साथ मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद के चचेरे भाई जयेश प्रसाद भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने मंच से कहा, इस बार चुनाव में कुछ अलग ही जोश दिख रहा है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984178-2040963911.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984195-773696233.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984212-1167639612.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984229-1425015718.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984243-1334811801.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984256-1256398840.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984271-1597311239.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984288-1734948137.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984303-1840807702.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712984315-816762962.jpg)