Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

यूपीः I.N.D.I गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फूट पड़ गई है। अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) को 3 लोकसभा सीट देने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को लखनऊ में अखिलेश ने दो टूक कहा कि अपना दल (कमेरावादी) से हमारा गठबंधन 2022 में था। 2024 में कोई गठबंधन नहीं है। 
दरअसल, बुधवार शाम को पल्लवी पटेल ने अपनी पंसद की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। ये सीटें- फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी थी। पल्लवी के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही सपा ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को टिकट दे दिया था।​

राज्यसभा चुनाव के वक्त पल्लवी से बढ़ी थी तल्खी

राज्यसभा चुनाव के समय सपा और अपना दल (K) के बीच तल्खी सामने आई थी। प्रत्याशी चयन में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पल्लवी ने बगावती तेवर दिखाए थे। अखिलेश से फोन पर तल्ख लहेजे में बात हुई थी। बाद में पल्लवी ने PDA प्रत्याशी को ही वोट देने की बात कही थी।
बता दें कि 2019 में पल्लवी की पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन था। कांग्रेस ने उनके पति पंकज पटेल को फूलपुर से टिकट दिया था‚ लेकिन उन्हें हार मिली थी। इसके बाद अपना दल (K) का सपा के साथ गठबंधन हुआ। कार्यसमिति की बैठक के बाद अपना दल (K) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा- हम I.N.D.I. अलायंस में लंबे समय से हैं। हम लोग उनके साथ हैं। इसके तहत ही हमने 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पल्लवी ने भी I.N.D.I. अलायंस के तहत घोषित तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।

इस खबर को शेयर करें: