Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


लखनऊः समाजवादी पार्टी ने लोकसभा के लिए पांच और प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी भी घोषित किए हैं। कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी धर्मेंद्र यादव को बनाया गया है। धर्मेंद्र भाई हैं और अखिलेश के काफी करीबी हैं। इससे यह माना जा रहा है कि अखिलेश स्वयं इन दोनों सीटों में से किसी एक पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अमरोहा लोकसभा का प्रभारी महबूब अली व रामअवतार सैनी और बागपत का प्रभारी मनोज चौधरी को बनाया है।


बदायूं सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डा. संघमित्रा मौर्य भाजपा से सांसद है। स्वामी प्रसाद मौर्य सपा से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश को लगातार चुनौती दे रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि अखिलेश ने शिवपाल को उतार कर उन्हें भी कड़ा जवाब देने का काम किया है। सपा बदायूं सीट पर पहली बार वर्ष 1996 में चुनाव जीती थी। इसके बाद से वह वर्ष 2014 तक लगातार यह सीट जीतती रही। धर्मेंद्र यादव वर्ष 2019 में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डा. संघमित्रा से हार गए थे।

इस खबर को शेयर करें: