
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के लिए रोड-शो करेंगे।
शाम छह बजे से बाबू केडी सिंह स्टेडियम से रोड-शो शुरू होगा। यहां से हिन्दी संस्थान, हलवासिया मार्केट, मेफेयर तिराहा, क्रिस्टल लीला
सिनेमा मोड़, गांधी आश्रम, हनुमान मंदिर हजरतगंज से होते हुए रोवर्स रेस्टोरेंट जीपीओ पार्क के सामने समाप्त होगा।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें... 9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366