गाजीपुरः सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मुहम्मदाबाद पहुंचेंगे। वह मुख्तार के बेटे उमर अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य परिजनों से मुलाकात करेंगे। अखिलेश के आने से पहले मुहम्मदाबाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी कर ली है।
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर में मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से कार के जरिये वह मुख्तार के घर पहुंचेंगे। वह मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही परिजनों से करीब 45 मिनट तक वार्ता करेंगे। इसके बाद वह फिर हेलीकॉक्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।