लखनऊः मौका था ईद का,जगह थी लखनऊ की ईदगाह अखिलेश यादव जब वहां पहुंचे तो सामने दिखे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक। अखिलेश यादव ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया और दोनो नेताओं ने अभिवादन किया। मंत्री दानिश अंसारी भी मिले। कल ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम पाठक ने एक दूसरे के खिलाफ करारा बयान दिया था। वहां मौजूद लोगों की नजरें दोनो नेताओं पर थी।