![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728814011-whatsapp_image_2024-10-13_at_12.38.52_pm.jpg)
अंडरस्टेंडिंग #मौहम्मद जिसकी अभी-अभी #पीडीएफ पढ़कर एक बात कहना चाहूंगा...जो कुछ अलीसीना ने लिखा है...ऐसा कुछ लिखने की हिम्मत कोई भी नहीं कर सकता है...जितना अब तक मैने पढा है, लोगों को अंदाजा भी नहीं है
दस हजारवाँ हिस्सा भी सलमान रश्दी की "द सेटेनेक वर्सेस" मे नहीं लिखा गया है...तसलीमा ने अपने पूरे कैरियर मे इस किताब के पन्ने के बराबर भी नहीं लिखा है ऐसा आज तक ना तो विद्याधर सूरज प्रसाद नाॅयपाॅल लिख सके ना ही ऐसी चोट "शार्ली हब्दो" का कार्टून दे सका है और ना ही कमलेश तिवारी, ऐसा कहने की हिम्मत तो आज तक "तारेक फतेह" भी नही कर सका...अलीसीना अब जो किया है
उसे दीवानगी कहूँ , पागलपन कहूँ , या फिर सीधी सीधी आत्महत्या मेरा दावा है कि धर्म विशेष का कोई भी अनुयायी ,एक पन्ना तक पूरा नही पढ सकेगा...जडें ही हिला डाली है अलीसीना ने...एक एक जिहादी मानसिकता का सूक्ष्म विवरण, पूरी पूरे रेफरेंस के साथ...इतना कड़वा साफ साफ, तो कट्टर हिन्दुत्ववादी लिखना तो छोड़ो बोल भी नही सकते...इस धर्म के अस्तित्व मे आने के 1400 साल बाद भी ऐसा लिख पाने की हिम्मत आज तक कोई नही जुटा पाया है...उक्त किताब अंग्रेजी में यूएसए में प्रकाशित हुई है जिसका मुल्य एक हजार रूपये है।
इस पुस्तक की अधिक मांग होने के कारण अमाजौन पर यह पुस्तक अब लगभग आठ हजार रुपये में मिल रही है। मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह है कि आप सभी महानुभाव उपरोक्त पुस्तक का अध्ययन कर उक्त पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करें एवं लेखक व प्रकाशक के विरुद्ध अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करायें जिससे कोई भी अराजकता की स्थिति उत्पन्न ना हो धन्यबाद उपरोक्त पुस्तक की हिन्दी में पी-डी-एफ मेरे पास उपलब्ध है
जिस भी बन्धु को अध्ययन करना है वो मेरे सम्पर्क सूत्र 9319313636 पर सम्पर्क कर अपने वाॅटसअप नम्बर पर केवल अध्यनरत हेतु मंगा सकते हैं...