फरियाद लेकर खैर थाने पहुंची थी महिला खुद पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग सुनवाई न होने पर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास
महिला के आग लगने का लाइव वीडियो आया सामने गंभीर हालत में महिला को हायर सेंटर किया
रेफर पुलिस ने महिला के बेटे को मौके से हिरासत में लिया अलीगढ़ के थाना खैर परिसर की घटना परिवार के लोगों को फंसाने के लिए मां को आग लगा दी
SP देहात पलाश बंसल ने बताया- महिला के पति की मौत हो चुकी है। उनके भाई से मकान के बंटवारे का विवाद था। मकान में उनके हिस्से को लेकर झगड़ा चल रहा है।
खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था। महिला और उसका बेटा 10 लाख रुपए चाहते थे। ससुराल वाले 5 लाख देने पर तैयार थे।
बेटे ने अपने ही परिवार के लोगों को फंसाने के लिए मां को आग लगा दी। ताकि पुलिस पर भी दबाव आ जाए। पुलिस के पास CCTV आ चुका है।