Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः थानाअलीनगर सहित पूरे चंदौली जनपद में दिन में मोटरसाइकिल से गांव-गांव घूम कर रिकी करना फिर रात में स्कॉर्पियो मैं भरकर बकरी चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 6 सदस्यों को जनपद चंदौली के थाना अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर अभियुक्तों के पास से पुलिस को तीन दर्जन बकरियां बरामद हुई हैं। अभियुक्तों के पुराने आपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
 प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काम करते हुए दिनांक  15.12.2023 को ग्राम चकरिया स्थित भोनू खान के मकान के पास से कुल छः शातिर बकरी चोरों को गिरफ्तार करते हुए जनपद चन्दौली के विभिन्न थानों  से चोरी किये गये कुल  36 बकरियाँ / बकरों को बरामद किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो वाहन  एक आटो तथा  मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गयीं बकरियां / बकरे थाना अलीनगर , थाना मुगलसराय तथा थाना सकलडीहा क्षेत्रों से चोरी किये गये हैं जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर मुकदमें पंजीकृत हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

रिपोर्ट-  विनय पाठक 

इस खबर को शेयर करें: