अलीनगर- थाना क्षेत्र के आलमपुर नहर के पास से सोमवार की शाम एक बच्ची मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग लूटने के चक्कर में 1 किलोमीटर चलकर थाना परिसर में चली गई। जब प्रभारी ने बच्ची को पतंग लूटने देखा तो उसको अपने पास बुलवाया,उसके बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्ची को बाजार से चप्पल व स्वेटर दिलवाया।
अलीनगर थाना इस समय चर्चा का विषय बनता जा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह थाना के प्रभारी शेषधर पांडेय है। जो अपने विभागीय दायित्वों के साथ प्रभारी पद के कर्तव्यों को भी बखूबी से निभाते हुए थाने की पुरी रूप रेखा बदल कर जनपद में एक मिसाल कायम की है। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार की शाम पतंग लूटने के चक्कर में 10 वर्षीय आकृति अपने घर से 1 किलोमीटर चलकर थाना परिसर में पहुंची, पतंग पाकर जैसे ही थाने से बाहर आना चाही तभी अलीनगर थाना प्रभारी की निगाह पड़ गई। उन्होंने ने तुरंत बच्ची को बुलाया और पता के साथ परिचय पूछा। बच्ची ने बताया कि मेरा नाम आकृति है, छोटे भाई के वजह से पतंग लूटने के लिए थाना परिसर में आ गई थी, इतना सुनते ही थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने जब बच्ची को कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर व बिना चप्पल देखा तो दंग रह गए।उन्होंने तुरंत आकृति को अपने गाड़ी से महिला सिपाही लगाकर मार्केट भेज कर जैकेट व चप्पल दिलवाया, उसके बाद बजार से जब आकृति वापस आई तो बच्ची को ढूंढा,तिलवा, लाई व पतंग के साथ घर भेज दिए।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि एक छोटी बच्ची अपने भाई के लिए कड़ाके की ठंड में पतंग लूटने के लिए थाने में आ गई थी, पूछने पर बच्ची ने बताया कि मेरा नाम आकृति कुमारी और घर आलमपुर नहर के पास में है।जिसके बाद उसकी मदद की गई।