Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः   रविवार को क्वींस कॉलेज पुरा छात्र परिषद द्वारा आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन में क्वींस कॉलेज के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए सम्मेलन का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और सरस्वती वंदना हुई। 

इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए तीन विशिष्ट अतिथियों- प्रो. अजित नारायण त्रिपाठी, डॉ. विजय दीक्षित, डॉ. आलोक त्रिपाठी को सम्मानित किया गया I 

पुराछात्र परिषद के अध्यक्ष प्रो. पी. के. मिश्रा ने पुरा छात्र के 16 में वर्ष में प्रविष्ट होने पर बधाई दी और बताया कि किस प्रकार आज से 16 वर्ष पूर्व कुछ पुराने छात्रों ने मिलकर इस पुराछात्र परिषद की स्थापना की थी।

तत्पश्चात् पुरा छात्र परिषद के सचिव प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित पूर्व छात्रों को पुराछात्र परिषद के उद्देश्यों से अवगत कराया और यह भी बताया कि यह एक पंजीकृत संस्था है जो विगत वर्षों से निरंतर क्वीन्स कॉलेज के वर्तमान छात्रों के हित के लिए प्रयत्नशील है.

क्वींस कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पुराछात्र परिषद की सराहना की और कहा कि आप सब इतने सफल लोग हैं जो क्वींस कॉलेज के लिए विभिन्न तरीकों से बड़ा योगदान दे सकते हैं। आपके किसी भी सार्थक पहल का कॉलेज खुले दिल से सहयोग करता रहेगा I 

पुराने छात्रइस अवसर पर मिलकर भाव विभोर हो गए और अपनी कक्षा के छात्रों के साथ पुरानी यादों को ताजा किये।
इस अवसर पर क्वींसियन गिरधर अग्रवाल ने वाराणसी के 51 गणमान्य चिकित्सकों को, जो क्वींस कॉलेज की ही देन है, सम्मानित किया I 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, डॉ. अजय पांडेय, डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ बी. के. मिश्रा, डॉ. प्रमोद पांडेय, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण  पाठक, डॉ. धर्मजंग, रजनीश कनौजिया, योगेश श्रीवास्तव, डॉ. अमिताभ पांडेय, नितिन द्विवेदी, शिव कुमार सिंह समेत पुराछात्र परिषद के अन्य सदस्य यथा- विश्वदेव मिश्रा, मनोज सिंह,  धीरेन्द्र झा, प्रशांत मिश्रा,  डॉ. आशुतोष मोहन, डॉ. जे. पी. सिंह, डॉ. राममूर्ति सिंह, अमित जायसवाल, पवन सिंह, जयानंद जायसवाल, डॉ. आशीष गुप्ता, संजीव चंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित थेI

 सभी ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की और मिलकर पुरानी यादों को ताजा कियाI कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मनोरंजनार्थ संस्कृतिक कार्यक्रम और मैजिक शो का भी आयोजन हुआ I सभी ने छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: