![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738941610-1000860390.jpg)
शहाबगंज, चंदौली: स्थानीय विकासखंड के बड़गांवा गांव में शनिवार रात कौमी यजहकती फाउंडेशन द्वारा आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक कय्यूम खान उर्फ कम्मू और सह-आयोजक मुश्ताक अहमद ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां कल दिन में पूरी कर ली जाएंगी, और रात को यह भव्य आयोजन होगा।इस साहित्यिक आयोजन में देशभर के मशहूर शायर और कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
इसमें शबीना अदीब, जौहर कानपुरी, राधेश्याम भारती, काविश रुदौलवी, शाइस्ता सना, नेज़ाम बनारसी, सलमान जफर, नसीम साज, वसीम मजहर बंधु, पॉल मुश्ताक बनारसी, अबू शाहमां मुगलशरायवी, सना महमूदाबादी और रीना तिवारी जैसे दिग्गज शायर शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों और साहित्य प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।