![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719659072-whatsapp_image_2024-06-29_at_3.34.47_pm.jpg)
चंदौली प्रांत अभ्यास वर्ग मां खंडवारी महिला महाविद्यालय चहनिया
चंदौली में संपन्न हुआ जिसमें प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग
की अनुभूति ग्रहण की और साथ ही साथ नवीन दायित्व की घोषणाएं
भी हुई जिसमें गाजीपुर विभाग संगठन मंत्री विपुल जी (गाजीपुर व
चंदौली विभाग संयोजक विशाल जायसवाल जी को बनाया गया व, दो
जिले के संगठन मंत्री गाजीपुर व चंदौली सौरभेंद्र विक्रम जी , जिला
प्रमुख अतुल सिंह जी,जिला संयोजक चाहत सिंह, चंदौली जिले के
कार्यकर्ताओं में नवीन दायित्वों के मिलने की उत्सुकता बनी हुई है।
रिपोर्ट चंचल सिंह