Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव से माॅंग की है कि पदोन्नति हेतु चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के लिए ऑनलाइन पदस्थापना के लिए निर्धारित तिथि 25 मार्च और 26 मार्च को आगे बढ़ाया जाए। सभी जनपदों में अवस्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका ,उप-प्रधानाचार्य अथवा समकक्ष की सभी रिक्तियों को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री का कहना है कि विभिन्न जिलों से संघनिष्ठ शिक्षक द्वारा संघ को संज्ञानित कराया जा रहा है कि उनके जिलों में प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका एवं उप- प्रधानाचार्य के रिक्त पद कई विद्यालयों में हैं किन्तु उनका विकल्प ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। जो पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प हैं, वे बहुत दूर अन्य मण्डलों में हैं। लम्बी सेवा करने के उपरान्त दीर्घ अवधि के पश्चात पदोन्नति की राह देख रहे ऐसे शिक्षक पोर्टल पर उपयुक्त विकल्पों के अभाव में परेशानी महसूस कर रहे हैं । इसको देखते हुए हुए मूल संघ की माॅंग है कि ऑनलाइन पदस्थापना के लिए समय और बढ़ाया जाए तथा सभी जनपदों में जितने भी समकक्ष पदों पर रिक्तियाॅं हैं , सबको पोर्टल पर विकल्प के रूप में प्रदर्शित किया जाए जिससे कि शिक्षकों को पदस्थापना हेतु अधिक से अधिक विकल्प चुनने में आसानी हो।

इस खबर को शेयर करें: