Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपने जौहर दिखाएं प्रतिभाशाली बच्चे जिसमें जिमनास्टिक जैसी प्रतिभा भी बच्चों ने दिखाई कुंभ को देखते हुए शिवजी का  रूप धराड़ करके बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाई योग कार्यक्रम हुआ और छोटे-छोटे बच्चों ने डांस का जौहर दिखाए इस स्कूल में एनुअल फंक्शन वार्षिक पर भी रंगारंग कार्यक्रम होता है

इलाहाबाद पब्लिक स्कूल अपने आप में एक प्रतिभाशाली स्कूल है जहां पर अच्छी शिक्षा खेलकूद के मैदान के साथ-साथ शिक्षक प्रिंसिपल और मैनेजमेंट पूरी तरीके से सतर्क रहते हैं ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा और शिक्षा में उत्तीर्ण रहे इस स्कूल के रिजल्ट भी बहुत अच्छे होते हैं

यहां पर एडमिशन स्टार्ट होते ही फूल हो जाते हैं यह स्कूल की क्वालिटी है अच्छी बिल्डिंग अच्छी फैसिलिटी अच्छे शिक्षक अच्छा मैनेजमेंट यही तो चाहिए बच्चों को अभिभावक भी खुश और स्कूल के बच्चे भी खुश इस खेल के अवसर पर चीफ गेस्ट न्याय मूर्ति सैयद कमर हसन रिजवी और रामानंदाचार्य संस्कृत विद्यालय जयपुर राजस्थान के कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने विद्यालय के पठन-पाठन के परिवेश आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति एवं भारतीय परंपरा भी बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक की सराहना की इसी तरह चीफ गेस्ट मान्य न्याय मूर्ति कमर हसन रिजवी ने भी विद्यालय के प्रबंधक की सराहना की विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय नारायण पांडे प्रबंधक श्रीमति मधु पांडे ने पुष्प गुच प्रदान कर स्वागत किया

प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा पांडे ने विद्यालय की शैक्षिक गति विधियों पर प्रकाश डाला और स्कूल में आए सभी अतिथियों वह छात्राओं के अभिभावक का स्वागत किया सभी रंगारंग कार्यक्रमिकों देख कर सभी मंत्र मुक्त हो गए इस अवसर पर मान्य न्यायमूर्ति द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण  किया । हिंदुस्तानी अब तक टीवी न्यूज़ चैनल

इस खबर को शेयर करें: