Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा। ताजपुर गांव के पशुरामपुर मौजा में संजय पांडेय के खेत में अज्ञात लोगों द्वारा कीटनाशक दवा फेंक दिये जाने का आरोप लगाया है। शनिवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर विपक्षी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।


किसान संजय पांडेय का ताजपुर के पशुरामपुर मौजा में अपने खेत में धान की नर्सरी बोया हुआ था। कुछ लोगों की ओर से धान की नर्सरी मे जहरीली दवा डाल देने से धान की नर्सरी पूरी तरह जल गया है।

किसान अनाज का पैदावर नही होने को लेकर परेशान है। शनिवार को सीओ से मिलकर विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। सीओ रघुराज ने जांच कर कार्रवाई का भरोशा दिया है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: