Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी। यूपी में पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। अयोध्या में 300 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के लिए 4000 फीट में डे केयर सेंटर बनेगा। वहीं, प्रांतीय रक्षक दल का भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किया गया है। यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा। इससे 34 हजार लोगों को फायदा होगा।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अब टोयोटा कंपनी की लग्जरी कार कैमरी से चलेंगी। राज्यपाल के लिए कैमरी कार खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा। इस कार की मार्केट वैल्यू करीब 60 लाख रुपए है। हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा।

 

इस खबर को शेयर करें: