वाराणसी। इंसान कड़ी मेहनत से अपनी तकदीर को भी बदल सकता है। कुछ ऐसी ही प्रेरणा के साथ बीएचयू के गोल्ड मेडलिस्ट व बनारस के युवा कलाकार सतीश कुमार पटेल आगे बढ़ रहे हैं।
सतीश ने बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न पाँडिंत महामना मदन मोहन मालवीय जी के 163वी जंमदिवस पर एक, दो नही बल्कि 4 ऐतिहासिक कलाकृति का निर्माण 15दिन मे अकेले तैयार किये है। 1 जिसमे बीएचयू पर आधारित महामना जी का अब तक की सबसे बड़ी संख्या मे1630 फोटो से कोलाज बनाये है इन फोटो को सतीश खुद खिचे व इंटरनेट से कलेक्सं कर के बनाये है। जिसकी माप 4×3फिट है
2 महामना जी का अब तक की सबसे छोटी पेंटिंग भी बनाये है, जिनको बनाने मे जलरंग, ब्रश, पेपर की जरूरत पड़ी। इस पेंटिंग की माप 7×5मिमी है जिसको देखने के लिए आप को लेश की जरुत पड़ेगी।
3 मालवीय जी के 163प्रकार की फोटो से 150रु का एक डिजिटल डाकटिकट तैयार किये है। जिसकी माप 3x2 फिट है।
4 बीएचयू पर आधारित कचड़े के पेपर पर अब तक की सबसे बड़ी पेंसिल चित्र बनाये है
जिनकी माप 13x4.6फिट है इस चित्र मे ही मूर्त व अमूर्त दोनों रूप में दिखाई देते है। जिसमें बीएचयू गेट, काशी नरेश, बीएचयू आईएमएस, बीएचयू वीटी, फिर सेंट्रल लायब्रेरी, भारत रत्न मदन मोहन मालवीय जी, कृषि विभाग, चाय की दुकान से लेकर गाय
, पंछी, पेड़- पौधे छोटी-बढ़ी जीव के साथ बीएचयू आईआईटी जैसे बहुत इंस्टीट्यूट का स्वरूप स्पष्ट हो रहा है। इन कलाकृति को आप मालवीय भवन मे देख सकते हैं।
एक नजर इन कलाकार के बारे मे!
जन्म- अदमापुर, वाराणसी।
शिक्षा- यूजी/पीजी, दृश्य कला संकाय बीएचयू से (गोल्ड मेडलिस्ट)
प्रदर्शनी- 25 राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सामूहिक
पुरस्कार- राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश समेत 25अन्य
प्रसिद्ध फोटो कोजल- नरेंद्र मोदी(भारत के प्रधानमन्त्री), इब्राहिम रायसी(ईरान के राष्टृपति), सचिन तेंदुलकर (भारत रत्न,भारतीय क्रिकेटर), पंकज
उदास(गजलगायक), डैनियल बालाजी(भारतीय अभिनेता)
5वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे बड़ी पेंटिंग- बनारस घाट, मधुबनी लोककला, दुर्गा, शिव, बीएचयू पर आधारित।
4वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे छोटी पेंटिंग- भारतरत्न मालवीय जी, संकटमोचन हनुमानजी, माँ दुर्गा, भगवान् जगरनाथ।
सिक्के का डिजाइन- राममन्दिर(आयोध्या), ईईटी बीएचयू (वाराणसी)
रिपोर्ट धनेश्वर सहनी