Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः क्षेत्र के भोजापुर स्थित डॉ० अम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  पर शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागी छात्र-छात्रोंऔ को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के  पूर्व डिप्टी कमिशनर वाराणसी आर. के. प्रसाद ने पुरस्कार वितरित कर सभी को मेहनत और निष्ठा से आगे बढ़ने की बात कही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजल्वित कर किया गया।


मुख्य अतिथि आर. के प्रसाद ने कहा कि छात्र देश व समाज के भविष्य है। राष्ट्र मजबूत तभी होगा जब आप अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करेंगे। कहा शिक्षा जीवन का अहम हिस्सा है।

 इसकी भरपाई कही और से नही की जा सकती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आप लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करे। ताकि उसको प्राप्त कर सके। आपके सफलता में ही स्कूल, शिक्षक ओर माता पिता की खुशी छिपी है। और साथ ही नए भारत का भविष्य भी।

विद्यालय आपके सपनो को पंख लगाने के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवि कुमार, किरन,लीलावती,सरिता,वन्दना, चिंता,रमेश,संदीप,      उदय,राहुल,अमित,बृजमोहन,सुनिल,शैलेंद्रसिंह,हरिओम,राजीव,जयप्रकाश,पंकज,हरिकेश आदि के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।

 

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: