
जौनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धनौवां में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता व गरीबों के मसीहा थे। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा, और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों ने अपने-अपने ढंग से बताया। ग्राम सभा धनौवां में प्रतिवर्ष अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, और बड़े जन सैलाब के साथ मनाई जाती है ।। यहां पर सभी महिला, पुरुष, बूढ़े,बच्चे, युवा, नौजवान,चाचा-चाची दादा- दादी सभी लोग एकत्रित होकर अंबेडकर की झांकी बनाकर पूरे गाजे- बाजे के साथ रैली को निकालते हैं। ग्राम सभा धनौवां की रैली एक ऐतिहासिक रैली होती है ।। सभी लोग एकजुट होकर रैली में सहयोग करते हैं । मौके पर ग्राम सभा के काफी सम्मानित लोग जैसे, बिरहा सम्राट शेरे जौनपुर राजबली यादव खलीफा, प्रमोद कुमार यादव, भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता गुड्डू यादव, हरिश्चंद्र कन्नौजिया , शोभनाथ गौतम, बाबूलाल गौतम, अमरनाथ गौतम, कल्पनाथ गौतम,फूलचंद गौतम, बड़े लाल गौतम, शिव शंकर गौतम, मुन्ना गौतम, शंकर गौतम, हीरालाल गौतम, मोतीलाल गौतम, सुनील कुमार गौतम गुलज़ारीलाल गौतम, जिलेदार गौतम, बनारसी गौतम नंदलाल गौतम, राहुल गौतम अध्यापक, लाल साहब गौतम, सुभाष गौतम, राकेश गौतम, राजेश कुमार गौतम, सुरेश गौतम, प्रेमचंद गौतम, झल्लर गौतम, जय हिंद गौतम, संतलाल गौतम, महंत लाल गौतम, प्यारेलाल गौतम, धनराज गौतम, प्रदीप कुमार गौतम, उदय राज गौतम, कन्हैयालाल गौतम, राम सिंह गौतम, नन्हकऊ गौतम गोपाल गौतम, राजेन्द्र प्रसाद यादव पत्रकार, राजबहादुर यादव, विनीत कुमार यादव, गोरेलाल यादव, अंश यादव, अजय कुमार यादव, लोकगीत गायक जैकी जौनपुरी, आदि क्षेत्र के सभी सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सेक्टर प्रभारी सुरेश कुमार द्वारा किया गया। सुरेश कुमार ने आए हुए सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया।।