![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728198257-whatsapp_image_2024-10-05_at_10.39.02_pm.jpg)
सीएम योगी ने शनिवार को अमेठी हत्याकांड में टीचर के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। टीचर सुनील के माता-पिता ने योगी को पूरी घटना बताई। सीएम ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 5 बीघा जमीन और घर देने का ऐलान किया।
इससे पहले, शनिवार तड़के पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा के पैर में गोली मार दी। पुलिस चंदन को हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी।
इसी दौरान उसने दरोगा मदन वर्मा से पिस्टल छीन ली। फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे गोली मार दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आरोपी ने गुरुवार शाम टीचर सुनील, उसकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वारदात को टीचर के घर में ही अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। खुद पर गोली चलाई, लेकिन मिस हो गई। वह डर गया और दोबारा गोली नहीं चला सका। तब वह फरार हो गया था। उसका टीचर की पत्नी से डेढ़ से साल से संबंध था। गुरुवार को वह टीचर के घर आया था। उसने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी।
शुक्रवार रात 11 बजे अमेठी के एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने आरोपी चंदन वर्मा को मीडिया के सामने पेश किया। कहा- चंदन को गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर टोल प्लाजा से STF ने गिरफ्तार किया।