Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली लोक विद्यार्थी शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को लक्ष्मणगढ़ स्थित एक निजी विद्यालय में हुयी। जिसमें निजी विद्यालय संचालन में आ रही तमाम दिक्क़तों पर विचार किया गया और इन दिक्क़तों के निराकरण के लिए उपायों पर मंथन भी हुआ।

 


लोक विद्यार्थी शिक्षक संघ की बैठक में ब्लॉक चहनियां के संघठन पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय, सौरभ कांत पाण्डेय उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार, मनीष सिंह महामंत्री, राजेश विश्वकर्मा संगठन मंत्री, धनंजय पाण्डेय सुचना मंत्री और अंबरीश मिश्रा संरक्षक चुने गये। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि निजी विद्यालयों के संचालन में शासन द्वारा आये दिन तुगलकी फरमान जारी किये

 

 

जाने से हम प्रबंधको के सामने नित नयी समस्याएं खड़ी हो जा रही है। शासन द्वारा तीन वर्ष के अन्तराल पर नवीनीकरण, अग्निशमन, नेशनल बिल्डिंग कोड आदि के नाम पर सम्बंधित विभागों द्वारा शोषण किया जा रहा है।

 

 

यदि उक्त शोषण बंद नहीं हुआ तो लोक विद्यार्थी शिक्षक संघ के बैनर तले निजी विद्यालयों के संचालन में जुड़े हम सभी प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वहीं नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि संघठन हित में जो भी संघर्ष होगा उसके लिये हमें एक साथ खड़े रहकर शासन में बैठे लोगों तक अपनी बात मजबूती से रखना हमारी प्राथमिकता होगी।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

इस खबर को शेयर करें: