![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738134964-whatsapp_image_2025-01-29_at_9.34.06_am.jpg)
महाकुंभ में मंगलवार को भारी भीड़ रही। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान है। सुबह 5 बजे से अखाड़ों का स्नान शुरू हो जाएगा। इसके लिए रातभर लोगों के प्रयागराज आने का सिलसिला चलता रहा।
हर तरफ सिर्फ सिर ही सिर दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज की सड़कों से लेकर गलियां तक फुल हैं। भीड़ संभालने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। लेकिन, आने वाली भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ दे रही है।
वहीं, मंगलवार को महाकुंभ नगर एक बार फिर विश्व का सबसे बड़ा शहर बन गया। आज प्रयागराज की आबादी साढ़े 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। रात 10 बजे तक 4.99 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसमें अगर जिले की आबादी करीब 70 लाख जोड़ ली जाए, तो प्रयागराज में एक दिन की संख्या 5.69 करोड़ रिकॉर्ड की गई।
ऐसे में आबादी के लिहाज से विश्व के सबसे बड़े शहर टोक्यो को भी प्रयागराज ने पीछे छोड़ दिया। इससे पहले मकर संक्रांति पर भी 4.20 करोड़ लोगों के साथ प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा जिला बनने का रिकॉर्ड बना चुका है।